Saturday, May 28, 2011

Happiness resides within you.

ये दावे छोड़ कर,
की मैं ये जानता हूँ,
मैं वो जानना चाहता हूँ,
मैंने ये किया है.
मुझे वो करना है ,
मैंने ये पाया है,
मुझे वो पाना है,
अगर,
ये सोच पाता,की 
तूं खुद क्या है,और 
क्या चाहता है,
तो जिंदगी की जिस छदम दौड़ का
हिस्सा बन तू  अव्वल आना चाहता हैं,
उसको हारने का  आनंद ले पाता.

No comments:

Post a Comment